img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : उत्तराखंड के पवित्र तीर्थस्थल केदारनाथ की यात्रा में हेली सेवाओं की भूमिका लगातार महत्वपूर्ण बनी हुई है। 2 मई को शुरू हुई इस वर्ष की यात्रा के शुरुआती इक्कीस दिनों में ही 26 हजार से अधिक श्रद्धालु हेली सेवा से बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे हैं।

हालांकि, इस दौरान खराब मौसम की चुनौतियां लगातार बनी हुई हैं। प्रतिदिन लगभग 40 से 50 उड़ानें मौसम की वजह से रद्द हो रही हैं, जिसके चलते ढाई सौ से तीन सौ यात्री प्रतिदिन टिकट होने के बावजूद दर्शन के बिना लौटने को मजबूर हैं। आम तौर पर बेहतर मौसम के दिनों में प्रतिदिन लगभग 250 उड़ानें संचालित होती थीं, जिनसे 1500 से 1800 यात्री बाबा केदार के दर्शन कर पाते थे।

अभी तक यात्रा के 21 दिनों में नौ हेलीपैडों से कुल 4432 उड़ानें संचालित हुई हैं। औसतन प्रतिदिन 1200 से 1500 श्रद्धालु हेली सेवाओं का लाभ ले रहे हैं। उड़ानें कैंसिल होने पर यात्रियों को टिकट का पैसा वापस दिया जा रहा है, लेकिन इसके लिए भी यात्रियों को कुछ दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है। टिकट रद्द होने के बाद यात्रियों में मायूसी भी देखी जा रही है।

हेली टिकटों की कालाबाजारी का मुद्दा भी सामने आया है। आंध्रप्रदेश से आए 25 यात्रियों के साथ हेली टिकटों के नाम पर प्रति टिकट 40 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर गुप्तकाशी पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस लगातार यात्रियों को केवल सरकारी वेबसाइट के जरिए ही टिकट बुक करने की सलाह दे रही है।

उपजिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला ने बताया कि खराब मौसम के बावजूद भी नियमित तौर पर हेली सेवाएं संचालित की जा रही हैं, जिससे बड़ी संख्या में यात्री दर्शन कर पा रहे हैं। प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार प्रयासरत है।