img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : गणतंत्र दिवस के अवसर पर अटारी बॉर्डर पर आयोजित रिट्रीट सेरेमनी में देशभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। भारत माता की जय और वंदे मातरम् के गगनभेदी नारों से पूरा सीमावर्ती क्षेत्र गूंज उठा। सीमा पर मौजूद दर्शकों में उत्साह और राष्ट्रप्रेम देखते ही बन रहा था।

शानदार परेड और अनुशासित ड्रिल ने मोहा मन

सेरेमनी के दौरान सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने अनुशासित परेड और सटीक ड्रिल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। जवानों ने बाइक पर पिरामिड बनाकर और रोमांचक स्टंट दिखाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साहस, संतुलन और कौशल का यह प्रदर्शन देख दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से जवानों का हौसला बढ़ाते नजर आए।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदला बॉर्डर का स्वरूप

इस बार रिट्रीट सेरेमनी में माहौल कुछ अलग नजर आया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सुरक्षा कारणों से भारत और पाकिस्तान दोनों देशों की ओर से बॉर्डर गेट नहीं खोले गए और न ही पारंपरिक रूप से मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ। बावजूद इसके कार्यक्रम की गरिमा, अनुशासन और भव्यता में कोई कमी नहीं दिखी।

हर वर्ग में दिखा देशभक्ति का जोश

बीएसएफ जवानों ने पूरे जोश और अनुशासन के साथ राष्ट्रध्वज को सलामी दी। दर्शक दीर्घा में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर आयु वर्ग के लोग तिरंगा लहराते हुए इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बने और सेरेमनी का भरपूर आनंद उठाया।