
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : उत्तराखंड के टिहरी जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। शनिवार को स्कूल से घर लौट रहे दो मासूम बच्चों पर एक भारी पेड़ अचानक गिर पड़ा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा घनसाली तहसील क्षेत्र के पिलखी नैल गांव के पास हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों में एक 16 वर्षीय छात्र आरभ बिष्ट और 14 वर्षीय छात्रा मानसी शामिल हैं। दोनों बच्चे राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार में पढ़ाई कर रहे थे। जैसे ही घटना की खबर उनके घरों तक पहुंची, परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। गांव में मातम पसरा हुआ है और हर आंख नम है।
मृतक बच्चों की पहचान इस प्रकार है:
आरभ बिष्ट, उम्र 16 वर्ष, पिता - दरमियान सिंह, ग्राम नेल पिलखी, कक्षा 10वीं, GIC घुमेटीधार
मानसी, उम्र 14 वर्ष, पिता - ईश्वर सिंह, ग्राम नेल पिलखी, कक्षा 9वीं, GIC घुमेटीधार
प्रशासन की ओर से घटना स्थल पर पहुंचकर जरूरी कार्यवाही की जा रही है। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है।