नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के द्वारा शनिवार को स्टार्टअप बिजनेस मॉडल विषय पर दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने अपने बिजनेस मॉडलों का चार्ट और पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दिया। सलाहकार समिति के सदस्य प्रो. दिव्या उपाध्याय जोशी, अमित जोशी और प्रो. आरती पंत ने विभिन्न बिजनेस मॉडलों का मूल्यांकन किया। साथ ही स्टार्टअप, सेल्स संबंधित सुझाव दिए।
प्रतिभागी निखिल बिष्ट, हर्षिता रैखोला, हर्षवर्धन, मनीषा कांडपाल, निशा बोरा, भाविका बोरा और कशिश ने एकीकृत कृषि प्रणाली ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, कुमाऊं कार्ट, सेलिब्रेटिंग उत्तराखंड लिगसी ऑनलाइन, डिटॉक्सिफिकेशन टूर और कलर चेंजिंग पैकेजिंग से संबंधित प्रस्ताव प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में प्रो. आशीष तिवारी, डॉ. निधि वर्मा, प्रो. गीता तिवारी, डॉ. रीना सिंह, डॉ. लज्जा भट्ट आदि ने योगदान दिया।