मशहूर एक्टर धर्मेंद्र के पोते एवं सनी देओल के बेटे एक्टर करण देओल आज अपना 31वां बर्थडे मना रहे हैं। इस शुभ अवसर पर धर्मेंद्र ने करण देओल पर जमकर प्यार लुटाया है।
धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपने बेटे सनी देओल और पोते राजवीर और करण देओल के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे करण मेरे रॉकी…आपको प्यार जीते रहो। दोस्तों उसे उसके बर्थडे पर आपके प्यार और आशीर्वाद की आवश्यकता है!’
दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के इस पोस्ट के जरिए फैंस करण देओल को बर्थडे की बधाई दे रहे हैं। धर्मेंद्र के पोते करण देओल अपने दादा और पिता के नक़्शे कदम पर चलते हुए फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उन्होंने अपने पिता सनी देओल निर्देशित सन् 2019 में रिलीज हुई फिल्म पल पल दिल के पास से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके अपोजिट सहर बाम्बा नज़र आई थीं। हालांकि यह मूवी सिनेमाघरों में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई, मगर करण के अभिनय को सराहा गया।