उमराह करने के बाद मंदिर में दर्शन करने पहुंचे अभिनेता शाहरुख खान

img

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की नई मूवी पठान अगले साल 25 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है। वहीं मूवी की रिलीज से पहले शाहरुख खान निरंतर चर्चा में बने हुए हैं।

ACTOR SHAHRUKH KHAN REACHED MATA VASHNO DEVI

फिल्म पठान की रिलीज से पहले हाल ही में शाहरुख खान ने पवित्र शहर मक्का की इस्लामी तीर्थयात्रा उमराह की,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वहीं अब उमराह के बाद शाहरुख खान माता वैष्णो देवी के दरबार में दर्शन के लिए पहुंचे, जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

हालांकि वीडियो में किंग खान का चेहरा नहीं दिख रहा है। इसमें वे ब्लैक जैकेट पहने, सिर पर हुड और चेहरे पर मास्क लगाए नजर आ रहे हैं , मगर अभिनेता के साथ चल रही सिक्योरिटी की वजह से दावा किया जा रहा है कि वह शाहरुख खान ही हैं।

काम की बात करें तो शाहरुख़ खान फिल्म पठान के अलावा जल्द ही राजकुमार हिरानी की मूवी ‘डंकी’ और एटली की फिल्म ‘जवान’ में नजर आयेंगे। इसके अलावा शाहरुख़ -सलमान खान की मूवी टाइगर 3 में भी स्पेशल अपीरियंस देंगे।

Related News