लखनऊ / करनाल। करनाल के एक गांव से अपने साथी के साथ लखनऊ आया एक व्यक्ति का लगभग दो महींने से कोई पता नहीं है। इस संबध में पत्नी ने करनाल थाने में एफआईआर भी दर्ज़ कराई है। पत्नी और उसके जेठ ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में गांव के ही एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है। आरोपी व्यक्ति काफी दिनों तक पीड़िता को गुमराह करता रहा और इधर उधर टहलाता रहा, लेकिन लापता व्यक्ति का पता नहीं चल सका।
जानकरी के मुताबिक़ कृष्णा देवी पति मुकेश निवासी गांव सलारू जिला करनाल हरियाणा ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि गांव के ही एक व्यक्ति निर्मल उर्फ़ काला पुत्र तारा चंद निवासी गांव सलारू जिला करनाल हरियाणा पर अपने पति को गुम करने का आरोप लगाया है। कृष्णा देवी का कहना है कि दोषी निर्मल उर्फ़ काला, जो कि ड्राइबरी का काम करता है, मेरे पति मुकेश को विगत 24 मई को लखनऊ ले गया था। मुकेश ने कृष्णा से फोन पर इसकी जानकारी देते हुए दो दिन में वापस आने की बात कही थी।
निर्मल के साथ लखनऊ में होने की बात मुकेश ने अपने बड़े भाई राकेश को भी फोन पर बताई थी। इसके बाद मुकेश ने 27 मई को राकेश को फोन कर बताया कि वह मुसीबत में है और एक नंबर देते हुए उसपर दो हजार रुपए गूगल पे करने को कहा। राकेश ने दो हजार रूपये उस नंबर पर दाल भी दिए। उसके बाद से ही मुकेश का मोबाइल बंद चल रहा है। इससे पत्नी और घर वाले परेशान हैं।
इसके बाद से ही कृष्णा और राकेश ने कई बार निर्मल से मुकेश के बारे में जानकारी ली, लेकिन हर बार निर्मल अलग अलग तरीके से गुमराह करता रहा और तलाश करने के बहाने यहां-वहां टहलाता रहा। करनाल और लखनऊ दोनों जगह ढूढ़ा गया, लेकिन कहीं भी सुराग नहीं लग सका। पत्नी कृष्णा का आरोप है कि निर्मल ने ही उसके पति को गायब किया है। निमल ने या तो मुकेश को मार कर उसके शव को ठिकाने लगा दिया है या फिर उसे कहीं पर छिपा कर रखा है।