Cabinet Meeting में कर्मचारियों को दिवाली बोनस और महंगाई भत्ता देने का हुआ ऐलान

img

देहरादून। उत्तरखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली बोनस और महंगाई भत्ते की बड़ी सौगात दी है। इसके अलावा बुधवार को सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ये भी फैसला लिया गया है कि राज्य में धीरे-धीरे राजस्व क्षेत्रों में रेगुलर पुलिसिंग की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए सरकार चरणबद्ध तरीके से रणनीति बनाकर कार्य करेगी।

इसके पहले चरण में राजस्व क्षेत्र में फिलहाल 6 थानों और 20 पुलिस चौकियों को ही अभी स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही महिला आरक्षण पर भी धामी सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। इसके तहत महिलाओं को 30 फीसदी आरक्षण देने के संबंध में उत्तराखंड सरकार जल्द ही अध्यादेश लाएगी, जिसके लिए सीएम धामी को अधिकृत किया गया है। कैबिनेट की बैठक में उत्तराखंड की लॉजिस्टिक नीति को भी हेयर झंडी दी गई है।

कैबिनेट के अन्य फैसले

  • सेवा योजना को भी आउटसोर्स एजेंसी बनाने को मिली हरी झंडी।
  • व्यापारियों का दुर्घटना बीमा 5 से बढ़ाकर 10 लाख किया गया।
  • सड़क दुर्घटना में मरने पर पीड़ित परिवार को 2 लाख मुआवजा देने का भी हुआ ऐलान।
  • बागवानी मिशन में एंटी हेलनेट के लिए अब 75 फीसदी सब्सिडी को स्वीकृति मिली। इससे पहले 50 फीसदी थी
  • अटल आवास योजना में अब सवा लाख रुपये का अनुदान दिया जायेगा।
  • समाज कल्याण के तहत एससी एसटी के लाभार्थी को मिलेगा फायदा।
  • दिव्यांग बच्चों के लिए अलग से शिक्षक रखे जाएंगे।।
Related News