
मुंबई के अरबपति बिजनेस की वाइफ ने अपनी सहेली के पति के विरूद्ध भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है. पीड़िता का इल्जाम है कि उसकी सहेली के पति ने उसका एमएमएस वीडियो भी बनाया। बाद में मिया-बीवी रुपयों के लिए परेशान करने लगे।
आरोपी एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। महिला के पति की कंपनी की कुल संपत्ति 41 हजार करोड़ रुपए है। आपको बता दें कि इससे पहले 11 नवंबर को महिला ने टीटी नगर थाने में आरोपी के विरूद्ध मारपीट और धमकी देने का मामला दर्ज कराया था. एसीपी नागेंद्र पटेरिया ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
महिला ने बयां किया दर्द
महिला ने बताया कि मेरी उम्र अड़तीस वर्ष की है। मैं टीटी नगर इलाके में रहती हूं। पति बिजनेसमैन हैं। वह मुंबई में रहता है। उनका कारोबार मुंबई में है। मार्च 2021 में एमपी नगर के शॉपिंग मॉल में मेरी मुलाकात धर्मेंद्र मिश्रा से हुई। दोनों ने एक दूसरे के नंबर एक्सचेंज किए। वे आपस में बातें करने लगे। धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी मोनिका मिश्रा का परिचय कराया। वह दोस्त बन गई। इसी दौरान धर्मेंद्र ने मुझसे कहा- मैं तुम्हें पसंद करता हूं।
अप्रैल 2021 में धर्मेंद्र ने अपने जन्मदिन पर मुझे घर बुलाया। घर में मोनिका भी मिली थी। मोनिका ने हमारे रिश्ते के बारे में पूछा। इस पर मैंने धर्मेंद्र से कहा कि आपने मोनिका को हमारी दोस्ती के बारे में क्यों बताया? उन्होंने कहा- हममें सब कुछ काम करता है। ऐसा होता रहता है। इस बीच मैं श्यामला हिल्स के व्हाइट हाउस लॉन में एक कमरा लेकर रहने लगा। धर्मेंद्र मुझसे मिलने होटल पहुंचे। यहां उसने मेरे साथ दुष्कर्म किया। उसने इसका एमएमएस वीडियो भी बनाया।
तत्पश्चात, वह अपनी पत्नी के साथ मिलकर पैसे के लिए मुझे ब्लैकमेल करने लगा। विरोध करने पर एमएमएस वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देने लगा। मैंने उनकी पत्नी के खाते में भी कुछ पैसे डाले। धीरे-धीरे डिमांड बढ़ती गई। विरोध करने पर बच्चों को जान से मारने की धमकी दी, इसलिए मैं चुप रही। परेशान होकर गुरुवार को श्यामला हिल्स थाने में केस दर्ज कराया गया।