img

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता जी का एक्सीडेंट, घुटने में आई गंभीर चोट

img

टीवी के जाने माने कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता जी का रोल करने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता का जर्मनी में एक्सीडेंट हो गया है। एक्ट्रेस हाल ही में छुट्टियां मनाने यूरोप गई थीं। इस ट्रिप की तस्वीरें वे अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती थीं। मगर अब मुनमुन अपने एक्सीडेंट की वजह से इस यात्रा को बीच में ही छोड़ कर वापस आ रही हैं।

Babitji Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

इसकी सूचना खुद एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर फैंस को दी है। अपनी पोस्ट में मुनमुन ने लिखा कि ‘जर्मनी में मेरा छोटा सा एक्सीडेंट हो गया। मेरे घुटने में गंभीर चोट आई है। इस कारण मुझे अपना ट्रिप बीच में ही रोकना पड़ा। अब मैं घर वापस आ रही हूं।

अभिनेत्री के एक्सीडेंट की खबर सामने आने के बाद फैंस उनके स्वस्थ्य को लेकर बहुत परेशान हैं और उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। मुनमुन दत्ता टीवी इंडस्ट्री की मशूहर एक्ट्रेस हैं। वह सोशल मीडिया पर भी बहुत आनलाइन रहती हैं और अक्सर अपने बेबाक बयानों के कारण सुर्खियां बटोरती रहती हैं।

Related News