img

नई दिल्ली। अक्‍टूबर बीतने में अब महज तीन दिन शेष रह गए हैं। सितंबर और अक्टूबर दोनों ही महीनों में एक के बाद एक कई फेस्‍ट‍िवल पड़े। इस वजह से दोनों ही महीनों में बैंक समेत अन्य सरकारी संस्थानों में काफी छुट्ट‍ियां रहीं लेक‍िन नवंबर माह में सिर्फ 10 द‍िन ही ऐसे हैं, ज‍िनमें पब्‍ल‍िक और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे। हर महीने की तरह इस बार नवंबर में छह द‍िन वीकेंड के तौर पर शन‍िवार और रव‍िवार को भी बैंक में छुट्टियां (Bank Holidays) रहेंगी।

Bank Holidays

र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) द्वारा जारी छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays) के अनुसार इस महीने में बैंक सभी पब्‍ल‍िक हॉलीडे के द‍िन बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान क्षेत्र व‍िशेष के ह‍िसाब से भी कुछ जगहों पर अवकाश होंगे। बताते चलें कि क्षेत्रीय अवकाश संबंध‍ित राज्‍य सरकार की तरफ से तय क‍िया जाता है। नवंबर 2022 में कुल 10 दिन ही बैंकों में काम काज नहीं होगा।

पहला अवकाश कन्‍नड़ राज्‍योत्‍सव / कुट के रूप में 1 नवंबर को रहेगा। इसके बाद 8 नवंबर यानी मंगलवार को गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में कुछ राज्‍यों को छोड़कर देशभर के बैंकों में अवकाश रहेगा। हालांकि इस दौरान एटीएम, कैश ड‍िपॉज‍िट, नेट बैंक‍िंग और मोबाइल बैंक‍िंग से सभी तरह का काम होते रहेंगे। (Bank Holidays)

नवंबर में बैंक की छुट्ट‍ियों (Bank Holidays) की ल‍िस्‍ट

1 नवंबर दिन मंगलवार को कन्‍नड़ राज्‍योत्‍सव के मौके पर कर्नाटक और मण‍िपुर में बैंक बंद रहेंगे।
6 नवंबर दिन रव‍िवार को साप्‍ताह‍िक अवकाश देशभर में रहेगा
8 नवंबर दिन मंगलवार को गुरुनानक जयंती / कार्त‍िक पूर्ण‍िमा की वजह से अधिकतर राज्‍यों में अवकाश रहेगा।
11 नवंबर दिन शुक्रवार को कनकदार जयंती पर-कर्नाटक और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
12 नवंबर दिन शन‍िवार को साप्‍ताह‍िक अवकाश देशभर में रहेगा
13 नवंबर दिन रव‍िवार को साप्‍ताह‍िक अवकाश देशभर में रहेगा।
20 नवंबर दिन रव‍िवार को साप्‍ताह‍िक अवकाश देशभर में रहेगा।
23 नवंबर दिन बुधवार को सेंग कुट सनेम के लिए मेघालय में बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
26 नवंबर दिन शन‍िवार को साप्‍ताह‍िक अवकाश देशभर में रहेगा।
27 नवंबर दिन रव‍िवार को साप्‍ताह‍िक अवकाश देशभर में रहेगा। (Bank Holidays)