नई दिल्ली।। इसी महीने 24 जुलाई को राज्यसभा के होने वाले चुनावों के लिए भाजपा ने आज तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जिसमें गुजरात से 2 सीटों के लिए बाबूभाई देसाई और केशरीदेव सिंह झाला को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, पश्चिम बंगाल से अनंत महाराज की उम्मीदवारी के नाम की घोषणा की है। केंद्रीय समिति की सहमति के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी की।
बता दें कि बाबूभाई देसाई ने 2007 में बीजेपी के टिकट पर बनासकांठा जिले की कांकेरेज सीट से चुनाव लड़ा और जिथी से विधायक बने। वहीं, केसरीदेव सिंह झाला वांकानेर राज्य के शाही परिवार से हैं। वहीं बंगाल के भाजपा उम्मीदवार अनंत राय महाराज एक प्रभावशाली राजबंशी और बीजेपी नेता हैं। बंगाल में वे अनुसूचित जाति से आते हैं। इस समुदाय में उत्तरी बंगाल में लगभग 30 प्रतिशत मतदाता शामिल हैं, जो 54 विधानसभा सीटों के लिए जिम्मेदार हैं। वे पश्चिम बंगाल के कूच बिहार, दिनाजपुर और जलपाईगुड़ी जिलों में प्रभाव रखते हैं।
अनंत महाराज ग्रेटर कूच बिहार पीपुल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं । भाजपा गुजरात की एक अन्य सीट के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर के नाम का एलान पहले ही कर चुकी है। वहीं तृणमूल कांग्रेस ने भी सोमवार को राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रवक्ता डेरेक ओ’ ब्रायन समेत छह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। अन्य उम्मीदवारों में डोला सेन, सुखेंदु शेखर राय, समीरुल इस्लाम, प्रकाश चिक बड़ाइक और साकेत गोखले शामिल हैं।
राज्य सभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। पार्टी हाईकमान की ओर से कहा गया है कि उसके पास पर्याप्त बहुमत नहीं है इसलिए वह इन चुनावों में अपने प्रत्याशी नहीं खड़ा करेगी। बंगाल में 6, गुजरात की 3 और गोवा की एक राज्यसभा सीट के लिए 24 जुलाई को चुनाव होने हैं।