img

उत्तराखंड से आया बड़ा अपडेट, कुदरत के कहर थमा तो गुलजार हुए चारधाम यात्रा मार्ग

img

उत्तराखंड॥ पिछले दिनों हुई जोरदार वर्षा के चलते देवभूमि में बाढ़ जैसे हालात हो गए थे। इस कुदरती कहर की वजह से कई नेशनल हाईवे अवरुद्ध हो गए, जिसके चलते कई स्थानों पर आवागमन पूरी तरह से ठप है।

Char Dham Yatra

जानकारी के मुताबिक इस खतरे को देखते हुए धामी सरकार ने चारधाम यात्रा पर अस्थाई रोक लगा दी थी, किंतु अब सामान्य स्थिति होते देख आज से चारधाम की यात्रा दोबारा से शुरू कर दी गई है। फिलहाल चारों तीर्थ स्थलों में से तीन धाम गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू की गई है।

तो वहीं दूसरी ओर बदरीनाथ धाम के लिए अभी यात्रा सुचारू रूप से शुरू नहीं हो पाई है। चारधाम के कपाट खुलने के बाद 18 सितंबर से धामों की यात्रा शुरू की गई थी, किंतु सिर्फ एक महीने बाद प्रदेश में हुई जोरदार वर्षा के चलते अस्थाई रूप से 2 दिनों के लिए यात्रा को रोक दिया गया था।

आपको बता दें कि बाबा केदारनाथ धाम के लिए 20 अक्टूबर से एक बार फिर यात्रा शुरू कर दी गई है। आज सवेरे सोनप्रयाग, लिंचोली बेस कैंप से लगभग 8 हजार श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए रवाना हुए। वहीं, 19 अक्टूबर को ही यमुनोत्री धाम की यात्रा शुरू कर दी गई थी।

Related News