img

BJP हाईकमान ने बदले इन 4 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, जानें किन नेताओं को मिली नई जिम्मेदारी

img

बीजेपी हाईकमान ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए आज कई बदलाव किए। बीजेपी ने चार प्रदेश अध्यक्ष बदल दिए हैं। तेलंगाना में किशन रेड्डी, पंजाब में सुनील जाखड़, आंध्र प्रदेश में डी पुरंदेश्वरी और झारखंड में बाबूलाल मरांडी को जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। देश में अगले साल लोकसभा चुनाव हैं। 

ऐसा माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ही ये फेरबदल किया गया है। जी किशन रेड्डी को तेलंगाना के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है, डी. पुरंदेश्वरी को आंध्र प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष बने, सुनील जाखड़ पंजाब के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं। 

बता दें कि सोमवार 3 जुलाई को पीएम मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली के प्रगति मैदान में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी। माना जा रहा है कि इसी बैठक के बाद ये फैसला किया गया। बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। 

एक तरफ विपक्ष जहां बीजेपी के खिलाफ मजबूत गठबंधन तैयार करने की कोशिशों में जुटा है वहीं अब सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी बड़ा दांव चलने की तैयारी में है। ये भी कहा जा रहा है कि कुछ बड़े नेताओं को संगठन में इसलिए भेजा गया है ताकि जमीन पर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत किया जा सके।

Related News