img

Breaking news: सरायकेला में तृणमूल कांग्रेस नेता के पुत्र की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

img

सरायकेला।। जिले के प्रमुख टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर केंदु गाछ मोड़ के समीप बीते गुरुवार की रात खड़े एक वाहन से टकरा जाने के कारण पल्सर सवार तृणमूल कांग्रेस के नेता सतवाहिनी निवासी उत्तम पात्रो के 27 वर्षीय पुत्र अरिजीत पात्रो उर्फ बापी की मौत हो गई जबकि उसका साथी राजीव प्रधान गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज टीएमएच में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, अरिजीत दोस्त राजीव के साथ पल्सर बाइक से आदित्यपुर से घर लौट रहा था। केंदु गाछ मोड़ के समीप पहुंचते ही उसकी बाइक सड़क पर खड़े एक वाहन से टकरा गई। मौके पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को टीएमएच पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अरिजीत उर्फ बापी को मृत घोषित कर दिया। अरिजीत शादीशुदा था और उसकी एक छोटी बेटी भी है।

Related News