img

Breaking News: BSF ने गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, भारी मात्रा में हेरोइन बरामद

img

चण्डीगढ़, 08 जून। BSF के जवानों ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराकर भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की है। इसके बाद जवानों ने एरिया में रात के समय ही सर्च शुरू कर दी है।


सीमा पर तैनात जवानों को मध्य रात्रि भारतीय सरहद पर ड्रोन के आने की आवाज सुनाई दी। इस पर जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। कुछ समय बाद ही ड्रोन की आवाज आना भी बंद हो गई। जवानों ने एरिया में रात के समय ही सर्च शुरू कर दी। इस दौरान अमृतसर में अजनाला के अंतर्गत गांव भिंडीसैदा में जवानों ने ड्रोन जब्त कर लिया। जल्द ही ड्रोन को जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा जाएगा।

इसी दौरान  BSF ने तरनतारन के गांव वान में ड्रोन की आवाज सुनी। फायरिंग करने पर ड्रोन तो वापस चला गया, लेकिन जवानों ने पंजाब पुलिस की सहायता से रात के समय ही एरिया को सील कर सर्च अभियान शुरू कर दिया। पुलिस व जवानों की हरकत देख खेप को उठाने आया तस्कर अपना मोटरसाइकिल वहीं छोड़ भाग गया।

पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त करके जब जांच की, तो लिफाफे में हेरोइन बंधी मिली। पुलिस ने पैकेट से ढाई किलो हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में तकरीबन 17.5 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related News
img

Latest News
img
img
img
img
img