
उत्तर दिनाजपुर जनपद के भारत-बांग्लादेश सरहद पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर में किशनगंज सेक्टर के अंतर्गत 152 वीं बटालियन BSF की बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) नटवारटोला के सीमा प्रहरियों ने गुप्त जानकारी पर कार्रवाई करते हुए एक बांग्लादेशी नागरिक को घुसपैठ करते पकड़ा है। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक का नाम 26 वर्षीय शफीकुल है। वह बांग्लादेश के जनपद ठाकुरगांव का रहने वाला है। BSF की ओर से शनिवार को प्रेस नोट जारी कर इसकी सूचना दी गई।
प्रेस नोट के अनुसार बांग्लादेशी नागरिक शफीकुल को उस वक्त पकड़ा गया जब वह अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत की सरहद पार करने की कोशिश कर रहा था। पकड़े गए बांग्लादेशी को गोलपोखर थाना को सौंप दिया गया है ।
आपको बता दें कि 12 से 17 दिसंबर को उत्तर बंगाल फ्रंटियर BSF के अधीन वाहिनीयों के सरहद प्रहरियों ने अपने-अपने सीमावर्ती इलाकों में तस्करी विरोधी मुहिम चलाते हुए 65 मवेशी, 1,314 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप और अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किया है। जब्त सामानों की कुल कीमत पौने 13 लाख रुपए रुपये बताई गई है।