मेरठ। उत्तर प्रदेश में अवैध संपत्तियों पर योगी सरकार के बुलडोजर का कहर जारी है।सरकार के निर्देश पर अब यूपी पुलिस द्वारा ढाई लाख के इनामी बदमाश बदन सिंह बद्दो पर शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस ने गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो के गुर्गे अजय सहगल की संपत्ति पर बाबा का बुलडोजर चला दिया है।

अजय सहगल को गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो का दाहिना हाथ बताया जाता है। पुलिस ने अजय सिंह की सात अवैध दुकानों को ढहा दिया है। मेरठ के टीपी नगर इलाके में आज गुरुवार को सुबह कार्रवाई के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची थी।
प्रशासन की तरफ से बताया गया कि अजय सिंह की ये दुकानें MDA (मेरठ विकास प्रधिकरण) के पार्क की जमीन पर कब्जा करके बनाई गई है। ये भी बताया गया कि गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो के इशारे पर ही अजय सहगल ने पार्क की जमीनों पर कब्जा किया था और दुकानें बनवाई थी।
                    
                      
                                         
                                 
                                    



