img

Chhattisgarh Assembly Elections Politics : अमित शाह के दौरे को लेकर सीएम भूपेश का तंज, पहले ईडी आती है और सेलेक्टेड लोगों पर करती है कार्रवाई

img

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा में अमित शाह के प्रवास पर कहा कि अमित शाह आते हैं, उनके पहले ईडी आती है। आरोप भी लगाया कि ईडी चयनित लोगों पर ही कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जनता के लिए काम किया है। जनता कांग्रेस सरकार पर भरोसा कर रही है। हम 75 सीट लेकर इस बार सरकार बनाएंगे।

उल्लेखनीय है कि महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले में ईडी ने सोमवार सुबह सौरभ चंद्राकर से जुड़े दीपक सावलानी और आधा दर्जन कारोबारियों के दुर्ग भिलाई, राजनांदगांव में यहां दबिश दी है। इनमें सौरभ जायसवाल, वार्ड 29 राहुल नगर, राजनांदगांव, भरत रमानी मेडिकल कारोबारी ईडब्ल्यूएस 205 वैशाली नगर भिलाई, परमजीत उर्फ पम्मी सरदार, गिरीश सावलानी नेहरू नगर भिलाई, सुरेश कुकरेजा अनाज कारोबारी सुंदर नगर भिलाई, सुरेश घिंगानी संचालक घिंगानी फायर वर्क्स कारोबारी पदुमनगर, भिलाई, विकास बत्रा संचालक दूल्हे राजा गु्रप के बाबा दीप सिंह नगर भिलाई स्थित घर समेत चौहान टाॅवर, रिसाली और पुलगांव स्थित शोरूम पर भी दबिश दी है। धिंगानी फायर वर्क्स की रायपुर पंडरी रोड पर भी एक शॉप है।

Related News