img

Chief Minister Pushkar Singh Dhami in action mode : औचक निरीक्षण करने मेडिकल कॉलेज पहुंचे सीएम धामी, डॉक्टरों- कर्मचारियों में मचा हड़कंप

img

Chief Minister Pushkar Singh Dhami in action mode : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार दोपहर 2 बजे राजधानी देहरादून स्थित दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। सीएम धामी को अचानक अस्पताल में देखकर डॉक्टरों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। ‌सीएम धामी अस्पताल में वार्ड, इमरजेंसी, ओटी का निरीक्षण करते रहे। सीएम धामी ने मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच भी की। सीएम ने चिकित्सालय परिसर में फैली गंदगी पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियो को परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अस्पताल में आए मरीजों का हालचाल जाना। 

मुख्यमंत्री ने अस्पताल में मौजूद मरीजों के लिए बन रहे खाने को स्वयं जाकर देखा। उन्होंने कहा मरीजों को मिलने वाले भोजन में किसी तरह की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। सभी तरह के पोषक तत्व भोजन में पाए जाए, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने रजिस्ट्रेशन डेस्क में जाकर प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या के बारे में जाना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ संबंधित जांच के लिए अस्पताल आए मरीजों को लंबी लाइन में न लगाना पड़े इसके लिए रजिस्ट्रेशन डेस्क की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाए। इससे पहले देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस विभाग के नए सरदार पटेल भवन का उद्घाटन किया। ‌ इसके साथ मुख्यमंत्री ने पुलिस की ईबीट एप भी लांच की। 

वहीं पुलिस ट्रेनिंग के नए पाठ्यक्रम का भी सीएम ने विमोचन किया। इसके बाद बैठक में उन्होंने कहा कि पुलिस के आवास और कार्यालय बढ़ाने के लिए जल्द कदम उठाए जाएंगे। उत्तराखंड पुलिस का आवास प्रतिशत 18 फीसदी है जो कि बहुत कम है। इसे जल्द से जल्द बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा है प्रदेश में जमीनों की कमी है। ऐसे में नए भवन का डिजाइन ऐसा हो कि कम से कम जमीन में काम चल जाए। सीएम धामी ने इस कार्यक्रम की जानकारी अपने ट्विटर पर देते हुए लिखा- आज देहरादून में नव निर्मित सरदार पटेल भवन का लोकार्पण कर इसका निरीक्षण किया। साथ ही 112 कंट्रोल रूम, स्टेट वीडियो सर्विलेंस सेंटर का भी अवलोकन किया। राज्य सरकार पुलिस कार्मिकों के कल्याण तथा उनकी आवासीय एवं अन्य सुविधाओं की पूर्ति के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।

Related News