img

Richest Country In The World: अमेरिका को पछाड़कर चीन बना दुनिया का सबसे अमीर देश…

img

वर्ल्ड डेस्क.  सुपर पावर अमेरिका को पछाड़कर चीन (China) अब दुनिया का सबसे अमीर देश (Richest Country In The World) बन गया है. पिछले 20 वर्षों में चीन की संपत्ति जोरदार तरीके से बढ़ी है. जबकि अमेरिका की संपत्ति में उतनी बढ़ोतरी नहीं देखी गई. दरअसल, कंसल्टेंसी फर्म McKinsey एंड कंपनी की ताजा रिपोर्ट कहती है कि पिछले दो दशक में दुनिया की संपत्ति 3 गुना बढ़ी है. लेकिन इस बढ़ोतरी में केवल चीन की हिस्‍सेदारी एक-तिहाई यानी करीब 33% रही है. इस हिसाब से चीन की संपत्ति करीब 2 दशक में 16 गुना बढ़ी है.

Richest Country In The World- China

रिपोर्ट के मुताबिक साल 2000 में दुनिया की कुल संपत्ति करीब 156 ट्रिलियन डॉलर थी, जो 2020 में बढ़कर 514 ट्रिलियन डॉलर हो गई. लेकिन इसमें एक तिहाई हिस्सा केवल चीन (China) का है. कंसल्टेंसी फर्म McKinsey एण्ड कंपनी ने दुनिया की 60% आय रखने वाले टॉप-10 देशों का बैलेंस शीट की जांच करके ये रिपोर्ट तैयार की है. (Richest Country In The World)

साल-2000 चीन वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन का सदस्य बना

चीन (China) की पिछले 20 वर्षों में इकोनॉमी तेजी से बढ़ी है. साल-2000 चीन वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन का सदस्य बना था. उस समय की चीन कुल संपत्ति 7 ट्रिलियन डॉलर आंकी गई थी, जो पिछले 20 सालों में बढ़कर अब 120 ट्रिलियन डॉलर हो गई. यानी 20 सालों में चीन की संपत्ति 113 ट्रिलियन डॉलर बढ़ी है. (Richest Country In The World)

20 वर्षों में चीन (China) के मुकाबले अमेरिका की संपत्ति बहुत कम बढ़ी है. साल 2020 में अमेरिका की कुल संपत्ति 90 ट्रिलियन डॉलर आंकी गई है. बीते 20 वर्षों में अमेरिकी की संपत्ति केवल दोगुनी हो पाई है. रिपोर्ट की मानें तो अमेरिका में प्रॉपर्टी के दामों में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी न होने से संपत्ति चीन के मुकाबले कम रही, और उसने पहला स्थान गंवा दिया. (Richest Country In The World)

मशहूर रैपर Ruhaan Arshad ने म्यूजिक इंडस्ट्री छोड़ने का किया ऐलान, कहा- इस्लाम में हराम है संगीत

Kartarpur Corridor को लेकर आयी ये बड़ी खबर, सिख श्रद्धालुओं को पीएम मोदी का तोहफा, कैप्टेन बोले…

Indian Navy को मिली स्कोर्पीन क्लास की चौथी पनडुब्बी, भारत की बढ़ी समुद्री ताकत

Related News