img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : दिल्ली में जब भी वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक होता है, तो सबसे पहले पंजाब को कटघरे में खड़ा कर दिया जाता है। लेकिन अब हालात कुछ और कहानी बयां कर रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को साफ शब्दों में कहा कि जब पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं लगभग शून्य हैं और यहां के शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 70 से 110 के बीच बना हुआ है, तब दिल्ली का AQI 450 से ऊपर क्यों पहुंच गया?

मुख्यमंत्री ने यह सवाल अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उठाया। उन्होंने कहा कि पंजाब को बदनाम करने की पुरानी आदत अब तथ्यों के सामने बेनकाब हो चुकी है। अब दिल्ली सरकार बताए कि प्रदूषण के लिए जिम्मेदार कौन है।

पराली नहीं, फिर भी दिल्ली की हवा जहरीली क्यों?

भगवंत मान ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पंजाब में धान की कटाई भी शुरू नहीं हुई थी, तभी से दिल्ली के कुछ मंत्री यह दावा करने लगे थे कि दिल्ली में धुआं पंजाब से आ रहा है। उन्होंने दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम लेते हुए सवाल किया कि जब पंजाब में गेहूं की बुआई पूरी हो चुकी है और धान की कटाई का सीजन खत्म हो चुका है, तब भी दिल्ली का प्रदूषण स्तर इतना गंभीर क्यों है?

नाम बदलने से नहीं, काम करने से होता है विकास

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलने पर भी तंज कसते हुए कहा कि नाम बदलने से कुछ नहीं होता, असली फर्क काम से पड़ता है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि अब केवल देश का नाम बदलना ही बाकी रह गया है। कहीं ऐसा न हो कि देश का नाम भी किसी और के नाम पर रख दिया जाए।

उन्होंने कहा कि अगर काम अच्छे होते हैं तो लोग चौराहों पर मूर्तियां लगाते हैं, नहीं तो मूर्तियां खेतों में खड़ी कर दी जाती हैं। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की प्रतिमा का भी जिक्र किया।

फर्जी कॉल से डरने की जरूरत नहीं

अमृतसर और जालंधर में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल के मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की घटनाएं दिल्ली में भी सामने आ चुकी हैं। यह शरारती तत्वों की करतूत होती है, जिन्हें गंभीरता से लिया जाता है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है।

ट्रेन रोकने की राजनीति पर सख्त रुख

किसानों द्वारा ट्रेन रोकने के आह्वान पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पहले ट्रेनें रोक दी जाती हैं और फिर बातचीत की मांग की जाती है। आम जनता को परेशान करने वाले किसी भी तरह के आंदोलन या हड़ताल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कबड्डी प्रमोटर की हत्या पर बड़ा बयान

मोहाली में कबड्डी प्रमोटर कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की हत्या को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कांग्रेस और अकाली दल की पुरानी राजनीति का नतीजा है। उन्होंने संकेत दिए कि कबड्डी से जुड़े मामलों में जल्द ही बड़े खुलासे किए जाएंगे।