img

सीएम हो तो ऐसा! धामी ने ऐसा क्या कर दिया कि उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हो रही तारीफ

img

देहरादून।। उत्तराखंड के सीएम ने आज सवेरे ओएनजीसी अंबेडकर स्टेडियम में चहल कदमी के दौरान आम लोगों से मुलाकात की। इस दौरान पुष्कर सिंह धामी ने चाय की दुकान पर चाय पी और लोगों से योजनाओं की जानकारी ली।

Cm Dhami

आज सवेरे ओएनजीसी अंबेडकर स्टेडियम में प्रातः काल सैर के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ जॉगिंग के दौरान खिलाड़ियों और खेल भावना से युवा पीढ़ी को जोड़ने के लिए अनेक बिंदुओं पर सार्थक पहल के साथ जागरूक करने की बात की।

इस मौके पर सीएम ने खिलाड़ियों एवं स्थानीय लोगों के साथ स्थानीय टी स्टॉल पर एक सामान्य नागरिक की भांति सरकार की तरफ से चलाई जा रही कई अलग अलग योजनाओं का भी फीडबैक लिया।

तो वहीं उनकी चाय पीते हुए तस्वीर वायरल हुई जो लोगों को बीच काफी ज्यादा चर्चा। उत्तराखंड के अलावा पड़ोसी राज्यों में धामी की खूब तारीफ हो रही है। यूपी की रहने वाली रीना ने जब उनकी ये फोटो देखी तो बोली सीएम हो तो ऐसा, जो लोगों से मिले और प्रदेश की व्यवस्थाओं का हाल चाल जाने।

Related News