img

उत्तराखंड चुनाव: PM मोदी कल हल्द्वानी में भरेंगे हुंकार, करोड़ों की योजनाओं की देंगे सौगात

img

उत्तराखंड। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानि 30 दिसंबर को फिर उत्तराखंड में हुंकार भरेंगे। पीएम मोदी 30 दिसंबर को हल्द्वानी में 14 हजार करोड़ की योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही करीब साढ़े तीन हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। पीएम मोदी इन योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

बताया जा रहा है, पीएम मोदी 30 दिसंबर को अपने उत्तराखंड दौरे में हल्द्वानी में जिन 14 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे उनमें लखवाड़ जल विद्युत परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की कई सड़कें, ऊधमसिंह नगर जिले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का सेटेलाइट सेंटर, पिथौरागढ़ व रुद्रपुर में मेडिकल कालेज, भारतमाला सड़क परियोजना की कुछ सड़कें, हल्द्वानी रिंग रोड आदि शामिल हैं। इसके साथ ही कई योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।

PM मोदी की सुरक्षा की कमान संभालेंगे 13 IPS अफसर

पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबंद है। पीएम मोदी हल्द्वानी आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति तैयार कर ली गई है। पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए 13 आईपीएस, 56 सीओ, 12 एसपी, 200 दारोगा , 700 सिपाही और 6 कंपनी पीएसी तैनात रहेगी। इसके साथ ही पुलिस शहर की हर गली और मुहल्ले पर नजर रखेगी।

Related News