वर्ल्ड डेस्क. दुनिया भर में एक बार फिर से कोरोना महामारी ने दस्तक दे दी है। इससे कई देशो में बहुत बुरी स्थति हो गयी है। बता दे. अमेरिका में बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में बेतहाशा तेजी देखने को मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक दो दिन पहले जहां पर करीब सवा चार मामले सामने आए थे वहीं अब इनकी संख्या करीब सवा पांच लाख हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक. अमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सामने आए 525763 मामलों के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 52,543,602 पहुंच चुकी है। अमेरिका में इसकी वजह से अब तक 812577 मरीजों की मौत तक हो चुकी है। रायटर्स की खबर के मुताबिक अमेरिका में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सेंटर फार डिजीज कंट्रोल ने लोगों को बिना वैक्सीन लिए क्रूज पर सफर न करने की चेतावनी जारी की है।
इसमें क्रूज शिप को एक से लेकर चार तक की श्रेणी में रखा गया है। 4 श्रेणी का अर्थ गंभीर चेतावनी है। बता दें कि हाल के कुछ दिनों में क्रूज से संक्रमण की घटनाएं अधिक सामने आई हैं, जिसके चलते ये चेतावनी जारी की गई है। सीडीसी ने साफ कर दिया है कि वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वाले भी रिस्क के दायरे में हैं। खबर में कहा गया है कि कुछ क्रूज शिप अब भी समुद्र के अंदर मौजूद हैं। सीडीसी की चेतावनी में कहा गया है कि क्रूज से लौटने वाले लोग 3-5 दिनों के अंदर टेस्ट जरूर करवाएं और खुद पर करीब दो सप्ताह तक कड़ी नजर बनाकर रखें।