img

Corona Update: कोरोना का प्रकोप बढ़ता देख केन्द्र हुआ सतर्क, पीएम मोदी ने आज विशेषज्ञों के साथ करेंगे बड़ी बैठक

img

नई दिल्ली. कोरोना महामारी की तीसरी लहर की रफ्तार बढ़ती देख केन्द्र और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ती जा रही है। कोरोना का प्रकोप को तेजी से बढ़ता देख मोदी सरकार भी सतर्क हो गई है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम 4:30 बजे कोरोना महामारी को लेकर बड़ी बैठक करने जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम 4:30 बजे कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया जाएगा। बैठक में पीएम मोदी के मंत्रिमंडल के वरिष्‍ठ सहयोगियों के अलावा विशेषज्ञ भी शामिल होंगे, जो इस बारे में उन्‍हें अवगत करवाएंगे। तमिलनाडु में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर वहां पर लाकडाउन लगाया जा चुका है। विशेषज्ञ इस बात को कह चुके हैं कि देश में इसके 5-10 लाख तक मामले एक ही दिन में आ सकते हैं।

आपको बता दें कि इस तरह की बैठक में पहले भी दो-तीन बाद प्रधानमंत्री स्थिति का जायजा लेते हुए कदम उठा चुके हैं। गौरतलब है कि पिछले करीब 4-5 दिन के दौरान कोरोना के मामलों में जबरदस्‍त इजाफा देखने को मिला है और इनकी मौजूदा संख्‍या अब डेढ़ लाख को भी पार कर चुकी है। पिछले वर्ष जब कोरोना के डेल्‍टा वैरिएंट की वजह से देश में महामारी का रौद्र रूप देखने को मिला था तब भी अप्रैल में इस तरह से मामले तेजी से बढ़े थे। इस बार जनवरी में ही इसका रौद्र रूप देखने को मिल रहा है।

Related News