लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी की रोकथाम और बचाव को लेकर टीम-9 की बैठक में अफसरों को सख्त निर्देश दिये हैं। सीएम योगी ने टीम-9 की बैठक में अफसरों को कोविड प्रबंधन से जुड़ी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त करने के सख्त निर्देश दिये हैं। सीएम ने निर्देशित किया है कि टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक रणनीतियां बनाएं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 10वीं तक के सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद करने के निर्देश दिये हैं। सीएम ने कहा 11वीं और 12वीं के बच्चों को सिर्फ वैक्सीनेशन के लिए स्कूल बुलाया जाए और टीकाकरण के अगले दिन बच्चों को अवकाश दिया जाए। 11-12वीं के बच्चों की कक्षाएं ऑनलाइन सुनियोजित की जाएं।
बता दें, 3 जनवरी से 15 से 18 साल के किशोरों को कोविड टीकाकरण प्रारम्भ हो चुका है। टीकाकरण को लेकर बच्चों में खूब उत्साह दिख रहा है। पहले ही दिन प्रदेश मे 1.50 लाख बच्चों ने कोरोना की पहली डोज लगवाई। इसके साथ ही 6 जनवरी से नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू किया गया है। जिन जिलों में 1,000 से अधिक केस हैं वहां सख्त पाबंदी लगेगी।