img

Crime news: देवरानी हुई खूंखार, जेठानी पर चाकू से किया वार

img

हिसार।। बरवाला के वार्ड एक में महिला पर अपनी जेठानी के घर में घुसकर मारपीट करने व जेठानी की गर्भवती बहन के पेट पर लात मारने की शिकायत पुलिस को मिली है। घायल जेठानी को इलाज के लिए बरवाला के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में उपचाराधीन घायल अनु ने सोमवार को बताया कि रविवार शाम के समय वह घर पर अकेली थी। उसका पति मजदूरी करने गया था और बच्चे ट्यूशन पढ़ने गये थे।

इसी बीच उसकी देवरानी सीमा गाली गलौज करते हुए उसके घर में घुस आई। उसने गाली देने से रोका तो देवरानी सीमा ने उसके मुंह पर थप्पड़ मारा। फिर अपने हाथ में लिए चाकू से वार करने लगी। बीच बचाव में चाकू उसकी हथेली की उंगली में लगा। महिला के अनुसार पड़ौस में ही रह रही उसकी बहन काली देवी बीचबचाव करने उसके घर पर आई तो सीमा ने काली के साथ भी मारपीट करनी शुरू कर दी। उसकी बहन काली 9 महीने की गर्भवती है। सीमा ने उसके पेट पर लात मारी।

दोनों बहनें घबरा गई तथा जोर से चिल्लाने लगी तो आस-पड़ोस से औरत घर पर आई और हमें छुड़वाया। अनु का कहना है कि सीमा उनको जान से मारने व मरवाने की धमकी देकर वहां से गई। झूठे मुकदमे मे फंसवाने की धमकी भी दी। उसकी सास कृष्णा इस दौरान सीमा को उसके घर पर छोड़कर आई। अनु ने अपने घर का दरवाजा बंद कर लिया। आरोप है कि सीमा दोबारा उनके घर पर आई और अपने कपड़े फाड़ लिए और कहने लगी कि तुम्हारे आदमियों को झूठे केस मे फंसा दूंगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related News