हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में स्थित रानीपुर कोतवाली क्षेत्र शिवालिक नगर स्थित ज्वेलर्स शोरूम में हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े डकैती डाली और सोने-चांदी से भरा बैग लेकर फरार ही गए। हालांकि शोरूम संचालक और आसपास के दुकानदारों ने एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है जबकि पांच अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस डकैती की घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर में प्रदीप कुमार का अमन ज्वेलर्स के नाम से शोरूम है। बताया जा रहा है कि बुधवार की दोपहर चार बदमाश तमंचा लेकर शोरूम में घुस आए और संचालक को तमंचा दिखा कर लूटपाट करने लगे। इस दौरान दो बदमाश शोरूम के बाहर खड़े होकर निगरानी करते रहे।
लूटपाट का विरोध करने पर एक बदमाश ने तमंचे के बट से शोरूम संचालक पर हमला कर दिया जिससे संचालक घायल हो गया। इसी बीच तीन बदमाश शोरूम का शीशा तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के गहने लेकर फरार हो गए तभी एक बदमाश को शोरूम के अन्य संचालकों ने दबोच लिया। ज्वेलर्स शोरूम में लूटपाट की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन फानन में भारी मात्रा में पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंच गई।
#WATCH हरिद्वार के रानीपुर स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियारों के बल पर डकैती को अंजाम दिया है। बदमाशों ने शोरूम संचालक को तमंचा दिखाते हुए मारपीट की और शोरूम से सोने चांदी के गहने बैग में भरकर मौके से फरार हो गए।#Uttarakhand #ViralVideo pic.twitter.com/HgCOtYHe4Z
— Hindustan (@Live_Hindustan) June 8, 2022
रानीपुर कोतवाली पुलिस सहित एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत भी मौके पर पहुंच गए और शोरूम संचालक से पूछताछ की। एसएसपी रावत ने बताया कि छह बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। इनमे से एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब उससे पूछताछ की जा रही है। अन्य बदमाशों को भी जल्द पकड़ लिया जायेगा।
लूटपाट की ये पूरी वारदात ज्वेलर्स शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में हथियारों के बल पर डकैती को अंजाम देते चार बदमाश सोने चांदी के गहने लूटकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरे कैमरे में दो अन्य बदमाश बाहर निगरानी करते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी हुई है ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।