पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की Bharat Jodo Yatra एक दिन के विश्राम के बाद आज सवेरे उज्जैन से शुरू होकर अपने अगले पड़ाव ग्राम घटिया की ओर रवाना हुई। यहां बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी Bharat Jodo Yatra में शामिल हुईं। यात्रा में वह राहुल गांधी, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कांग्रेस नेता हरीश रावत, एमएलए रामलाल मालवीय और हजारों की भीड़ के साथ कदमताल करती चलीं।
इसी बीच उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, लोकतंत्र की रक्षा का जो संकल्प हम लेकर निकले हैं, यह साथ चलता जनसैलाब उसकी आवश्यकता और सफलता, दोनों का सबूत है। Bharat Jodo Yatra को मिल रहा हर वर्ग और पीढ़ी का समर्थन, इसे संविधान की रक्षा और देश की एकता की बुनियाद बना रहा है।
आपको बता दें कि Bharat Jodo Yatra का मध्य प्रदेश में आज नौवां दिन है। यात्रा के आठवें दिन उज्जैन में रेस्ट था और राहुल गांधी इन दौरान दिनभर गायब रहे, मगर आज सवेरे वह निर्धारित वक्त पर पहुंचे और यात्रा में शामिल हो गए। सवेरे 6 बजे यात्रा उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कालेज से शुरू हुई, जो नजरपुर गांव में एचपी पेट्रोल पंप के पास 10 बजे विश्राम के लिए रुकी। यात्रा के दौरान आमजन के साथ नेताओं में भी उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ रही। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के यात्रा में शामिल होने के बाद इस मिशन में आम लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।