img

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की Bharat Jodo Yatra इन दिनों मध्य प्रदेश में है और यहां यात्रा का 11वां दिन है। आज सवेरे यात्रा आगरमालवा जनपद के ग्राम महुड़िया से शुरू हुई। यात्रा में शामिल होने आ रहे पार्टी के एक नेता मांगीलाल शाह को हार्ट अटैक पड़ने से निधन हो गया।

Mangilal Shah

जनपद राजगढ़ के समीपस्थ नगर जीरापुर के दिग्गज कांग्रेस नेता एवं जीरापुर नगर परिषद के पार्षद प्रतिनिधि मांगीलाल शाह आज सवेरे Bharat Jodo Yatra यात्रा में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। साथ में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें तत्काल सिविल हास्पिटल में इलाद के लिए लाया गया मगर हॉस्पिल पहुंचने से पहले रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। खबर मिलने पर पूर्व मंत्री एवं खिलचीपुर विधायक प्रियवत सिंह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने नेता मांगीलाल शाह के परिवार को ढांढस बंधाया।

कांग्रेस नेता के निधन की खबर मिलने पर सरकारी अस्पताल में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं घर के लोगों की भीड़ लग गई और बिना पोस्टमार्टम के शव अपने गृह ग्राम ले जाने की मांग करने लगे। बीएमओ डॉ. मनीष कुरील एवं डॉ. वैभव भावसार द्वारा मांगीलाल शाह को मृत घोषित करने के बाद उनके पार्थिव शरीर को बिना पोस्टमार्टम किए जीरापुर ले जाने की इजाजत दी। इसके बाद परिजन उनके शव को लेकर गृह ग्राम के लिए रवाना हो गए।

इधर, राहुल गांधी की Bharat Jodo Yatra को मध्य प्रदेश में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। आज सवेरे यात्रा ने ग्राम सुसनेर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश किया। आमला चौराहे पर मंत्रोच्चार के साथ राहुल गांधी समेत सभी का स्वागत किया गया। यात्रा में आज में कम्प्यूटर बाबा भी शामिल हुए। राहुल गांधी को देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में गांव के लोगों की भीड़ लगी रही।