Dehradun Car-truck accident : छह विद्यार्थियाें की मौत पर मुख्यमंत्री धामी दुखी, हादसे की वजह आयी सामने

img

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हुए ट्रक-कार हादसे में छह विद्यार्थियाें की माैत पर मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दु:ख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि देहरादून में सोमवार देर रात सड़क हादसे में छह युवाओं के निधन का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इन मृतकाें में चार छात्र और दाे छात्राएं थीं।

कैंट थाना क्षेत्रांतर्गत हुई सड़क दुर्घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों से जानकारी ली। एसएसपी ने सिनर्जी हास्पिटल में जाकर वहां उपचाराधीन दुर्घटना में घायल युवक के स्वास्थ्य के संबंध में परिजनों तथा चिकित्सकों से वार्ता की। तत्पश्चात एसएसपी ने कोरोनेशन अस्पताल पहुंच दुर्घटना में मृत युवाओं के परिजनों से भी मुलाकात की।

हादसे की वजह प्रथम दृष्टया ओवरस्पीडिंग प्रतीत हो रहा है। ऐसे में दून पुलिस ने सभी युवाओं से अपील की है कि जोश में वाहन को तेज गति से ना चलाएं। आपका जीवन आपके परिजनों के साथ देश के लिए भी महत्वपूर्ण है।
 

Related News