BJP के प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने कहा की उत्तराखंड राज्य आज देश में एक नए विश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है। देश की भावनाओं के अनुरूप यह प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। वहीं भारत को G 20 की अध्यक्षता करने का मौका मिलने के चलते ऋषिकेश का भी सौभाग्य है कि यहां G 20 के चलते दो प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे।
यह बात BJP प्रदेश प्रवक्ता सुयाल ने रविवार को ऋषिकेश में मीडिया से कही। उन्होंने कहा कि BJP सरकार में प्रशासनिक अधिकारियों के तेजी से निर्णय लेने से बेहतर परिणाम सामने आते देख रहे हैं। सीएम धामी के बीते कार्यकाल और इस लगभग 9 महीने के कार्यकाल से देखने में लगता है कि विकास के पथ पर अनवरत गतिशील पुष्कर धामी व्यक्तित्व में सरल और जननेता के गुणों का अद्भुत समन्वय है।
यही वजह है कि एक तरफ जहां अक्सर धर्म-संस्कृति के रक्षक के रूप में दिखते हैं, तो दूसरी ओर वह लोगों समस्याओं के समाधान हेतु संवेदनशील रहते हैं। सड़क, बिजली, पानी, खेती, आवास, दवाई और पढ़ाई आदि की परेशानियों से रोजाना जुझती जनता के दर्द को समझने वाले जन-नेता के रूप में उनकी ख्याति के सभी साक्षी बन रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड के विकास की सदैव विरोधी रही है और वक्त वक्त पर उत्तराखंड की देवतुल्य जनता ने देखा कि किस प्रकार से उत्तराखंड के साथ लूट की है। इसके बावजूद आज डबल इंजन की सरकार वह सभी कार्य कर रही है, जिससे उत्तराखंड अग्रिम प्रदेशों में स्थापित हो सके।