
देहरादून, 26 जून। उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए नशा मुक्त भारत अभियान के तहत यात्रा निकाली गई। इसी संबंध में अभिनव चौधरी के पर्यवेक्षण में एएनटीएफ टीम द्वारा एनसीबी देहरादून, एएनटीएफ टीम/ एसटीएफ, मुख्य शिक्षा अधिकारी, स्कूलों के शिक्षक व शिक्षिकाएं के साथ संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिसमें आम जनमानस को एनसीसी, एनएसएस व स्कूलों के छात्र छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव एवं युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से गांधी पार्क से रैली निकाल कर जनपद देहरादून में वृहद जागरूकता अभियान चलाया गया। गांधी पार्क में एनसीसी, एनएसएस, स्कूलों के छात्र छात्राओं को नशे के विरुद्ध शपथ दिलवाई गई।
इस अवसर पर एनटीएफ के विनोद सिंह राणा, प्रेरणा चौधरी, मनोज शर्मा भी उपस्थित थे। पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर और पुलिस अधीक्षक अपराध सर्वेश पंवार के निर्देशन में 26 जून को अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस के उपलक्ष्य में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 12 जून से 26 जून तक नशा मुक्त भारत पखवाड़ा मनाए जाने का निर्णय लिया गया था।