
हरिद्वार। हरिद्वार गंगनहर में दोपहर दो बजे के आसपास अचानक से सिल्ट की मात्रा बढ़ने की वजह से ऊपरी खंड गंगनहर को उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने बंद कर दिया। दरअसल दोपहर दो बजे गंगनहर में सिल्ट की मात्रा 8120 पीपीएम रिकॉर्ड की गई। बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने सिल्ट की मात्रा कम होने तक गंगनहर को बंद किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक शाम छह बजे भी गंगनहर में सिल्ट की मात्रा 9570 पीपीएम दर्ज की गई। लगातार बढ़ रही सिल्ट की मात्रा के चलते गंगनहर को मंगलवार YAANI आज खोले जाने की उम्मीद है । गंगनहर बंद होने से होने से पौराणिक हरकी पैड़ी पर जल की मात्रा नहीं के बराबर हो गई हरकी पैड़ी पर जल की मात्रा नहीं के बराबर हो गई। इस कारण हरकी पैड़ी पहुंचे श्रद्धालुओं को मायूसी हाथ लगी जिससे हर की पैड़ी पर स्नान करने आये श्रद्धालुओं को निराशा हाथ लगी।
बताया जा रहा है कि सोमवार को हरिद्वार हरकी पैड़ी सहित अन्य गंगा घाटों पर पर्याप्त मात्रा में जल नहीं मिलने से अधिकतर श्रद्धालु स्नान नहीं कर पाए । हरकी पैड़ी पर तो जल की मात्रा इतनी कम हो गई कि श्रद्धालु गंगा में डुबकी तक नहीं लगा पाए । बताया जा रहा है कि सिल्ट की मात्रा गंगा में कम होने पर उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग धीरे-धीरे गंगा में जल छोड़ेगा। विभाग का कहना है कि गंगनहर में प्रति घंटा सिल्ट की मात्रा में इजाफा हो रहा है।