img

25 रन पर सिमटी पूरी टीम, 7 बल्लेबाज जीरो पर आउट, रणजी के इतिहास की सबसे बुरी हार

img

अब की बार रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड ने नागालैंड को हराते हुए अपना यादगार जीत का आगाज किया है। मैच में उत्तराखंड ने नागालैंड को 174 रन से शिकस्त दी। इस दौरान मुकाबले में एक ऐसा रिकॉर्ड भी जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।

nagaland ranji

मुकाबले में उत्तराखंड की टीम ने नागालैंड के सामने दो सौ रन का टारगेट रखा था मगर टीम के गेंदबाजों ने अपने इस विरोधी को महज 25 रन पर समेट कर 174 रन से मैच को जीत लिया।

रणजी ट्रॉफी के इतिहास में यह किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे कम स्कोर है। इस मामले में हैदराबाद की टीम पहले नंबर पर जिसे 2010-11 के सीजन में राजस्थान ने महज 21 पर आलआउट कर दिया था।

नागालैंड के सामने 200 रनों का टारगेट था मगर गेंदबाजी के दौरान उत्तराखंड की टीम ने ऐसा कहर बरपाया कि पूरी टीम 25 रन पर सिमट गई। चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरान टीम के 7 बल्लेबाज जीरो पर आउट हो गए।

Related News