img

30 नवंबर को निपटा ले ये जरूरी काम, नहीं तो बाद में पड़ेगा पछताना

img

30 नवंबर तक निपटा ले ये जरूरी काम नही तो आपको बाद में पड़ सकता है पछताना आपको बता दे, नवंबर के महीने के सिर्फ 8 दिन बचे हैं जितने भी पेंशन धारक हैं उनके लिए बता दे उन्हें हर साल नवंबर के महीने में अपना लाइफ सर्टिफिकेट देना होता है जिसके जरिए संस्थान ये सुनिश्चित करते है कि पेंशन लेने वाले व्यक्ति जीवित हैं. जल्द से जल्द अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर दें.

LIC हाउसिंग फाइनेंस ने होम लोन पर 6.66 फीसदी ब्याज की शुरुआत की थी। यह ऑफर 2 करोड़ रुपये तक के लोन पर था। यह ब्‍याज 700 या उससे अधिक के Cibil Score वाले के लिए उपलब्ध है। लेकिन इस ऑफर की तारीख 30 नवंबर 2021 को खत्‍म हो रही है।

यूपी के पोस्ट मैट्रिक (कक्षा 11वीं और 12वीं) के लिए स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2021 हैं. इसे बढ़ाकर नवंबर के आखिर तक कर दिया गया है. इसकी पूरी जानकारी http://scholarship.up.gov.in/ पर जाकर ली जा सकती है.

जिसका PF कटता है, के लिए UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) को कर्मचारी के Aadhaar से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। अगर पीएफ अकाउंट का UAN, Aadhaar से लिंक नहीं होगा तो कर्मचारी का अंशदान भी जमा नहीं हो पाएगा। इसके साथ ही वह व्यक्ति अपने PF की निकासी भी नहीं कर सकेगा

Related News