लड़की से दबंग ने की छेड़छाड़, कंप्लेन करने पर पीटा

img

यूपी के जिले फर्रुखाबाद से छेड़छाड़ का मामला उजागर हुआ है। कोतवाली कायमगंज इलाके में आज युवती से दबंग ने छेड़छाड़ की। पीड़िता ने जब शिकायत की तो उसे पीट दिया।

Molestation

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस को तहरीर देकर कंप्लेन करते हुए कहा है कि वह सुबह आठ बजे खेत की तरफ शौच क्रिया करने गई थी। युवती ने बताया कि वह एक गन्ने के खेत में शौच क्रिया कर रही थी ।

उसी वक्त उसके गांव का दबंग मनचला करन पुत्र छोटेलाल उर्फ पप्पू वहां पहुंचा। उसने उसे हवस की नियत से पकड़ने का प्रयास किया। किसी तरह उसे धक्का देकर वह अपने घर पहुंची। जहां उसकी करतूतों को परिजनों को को बताया। इस पर उसके चाचा आरोपी के घर गए और उसके परिजनों से कंप्लेन की।

कंप्लेन करते ही आरोपी तथा उसके परिवार के कुछ लोग एवं महिलाएं गाली गलौज करते हुए आ गए। इन सभी ने युवती को मारपीट कर युवती तथा परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। मिली लिखित कंप्लेन के आधार पर सचेत हुई कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 323, 354, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया ।

Related News