img

नवरात्रि पर सोने के दाम में भारी कमी, त्यौहारों के लिए आज ही करिए खरीदारी

img

नवरात्रि (Navratri 2021 ) का पावन पर्व आज से शुरू हो रहा है, ऐसे में आपको बता दें कि इस त्योहारी सीजन (Festival time) में अगर आप सोना (Gold) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. आज गुरुवार (7 October)को सोने की कीमतों (Gold price today) में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. मल्टी काॅमोडिटी एक्सचेंज (MCX)पर सोने की कीमतों (aaj ka sone ka bhav)में 82 रुपये यानी कि 0.17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

आपको बता दें कि आज सोना 46,825 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. पिछले साल के मुकाबले इस साल सोना 9,300 रुपये सस्ता मिल रहा है. बता दें कि चांदी की कीमतों (Silver price) की बात करें तो आज चांदी के दाम में 37 रुपये यानी 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई है. इसी के साथ चांदी 61, 040 रुपये पर कारोबार कर रही है.

वहीँ गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, भारत में गुरुवार को सोना (24 कैरेट) 46,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. चांदी कल के कारोबारी भाव से 100 रुपये की तेजी के साथ 60,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. नई दिल्ली और मुंबई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 45,750 रुपये और 45,680 रुपये पर बिक रहा है. वेबसाइट के मुताबिक चेन्नई में पीली धातु 43,920 रुपये पर बिक रही. दिल्ली में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 49,910 रुपये और मुंबई में 46,680 रुपये में बिक रहा है. चेन्नई में आज सुबह सोना 47,910 रुपये पर बिक रहा है. कोलकाता के लिए कीमत 48,700 रुपये है.

Related News
img

Latest News
img
img
img
img
img