img

Gou mash beating two person:गौमांस के शक में युवकों की धुनाई, ऑटो में मांस देख भडक़े लोग, होटल में देने जा रहे थे सप्लाई

img

फरीदाबाद। फरीदाबाद के नेशनल हाईवे नंबर 19 स्थित सोहना फ्लाई ओवर के पास एक ऑटो में कथित ताैर पर गाै मांस होने की सूचना पर हंगामा हो गया। लोगों ने ऑटो ड्राइवर और उसके साथ बैठे सहयोगी को पकड़ लिया और इसके बाद चालक की जमकर पिटाई कर दी। 

सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ऑटो, ड्राइवर व मांस को साथ ले गई। कहा जा रहा कि वे मांस की सप्लाई लेकर एक होटल जा रहे थे। पुलिस छानबीन कर रही है। मांस को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।  बजरंग दल के सदस्य अनुज ने बताया कि उन्हें रविवार की सुबह जानकारी मिली थी कि एक ऑटो में दो युवक गौ मांस ले जा रहे हैं। लोगों ने उनको सोहना फ्लाई ओवर के पास पकड़ लिया है । जब वे मौके पर पहुंचे तो लाेग उनकाे पीट रहे थे।  उन दोनों युवकों को लोगों से छुड़वाया। 

मामले की सूचना स्थानीय बस अड्डा पुलिस चौकी को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों युवकों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह इस मांस को गांव फतेहपुर तगा से लेकर आए थे और बिस्मिल्लाह होटल पर उन्हें इसकी सप्लाई करनी थी। फिलहाल ऑटो में मिले मांस को भी पुलिस ने ऑटो सहित कब्जे में ले लिया है।   

वहीं इस मामले में बस अड्डा चौकी इंचार्ज चमन ने बताया कि पुलिस का ऑपरेशन आक्रमण अभियान चल रहा था। चौकी मे तैनात इंस्पेक्टर शीशराम गश्त पर थे। उनको जानकारी मिली कि सोहना फ्लाई ओवर के पास एक ऑटो को पकड़ा हुआ है। इसमें गौ मांस भरा हुआ है।   

शीश राम मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को पब्लिक से छुड़वा कर चौकी में लेकर आए। फिलहाल इसकी जानकारी सीनियर अधिकारियों को दे दी गई है। वेटरनरी की टीम के डॉक्टर ही जांच के बाद यह स्पष्ट कर पाएंगे कि क्या यह गौ मांस है या अन्य किसी पशु का। इसके बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

Related News




Latest News
img
img
img
img
img