Happy Birthday Sushmita Sen: एक्ट्रेस ने अपनी उम्र को लेकर खोला राज

img

Happy Birthday Sushmita Sen: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही है। इस खास मौके पर सुष्मिता ने फैंस के साथ अपनी एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें सुष्मिता नीले रंग के आउटफिट्स में दिखाई आ रही हैं।

Happy Birthday Sushmita Sen

अभिनेत्री ने चश्मा लगा रखा है, जो उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रहा है। साथ ही एक्ट्रेस ने उम्र को लेकर एक खास बात भी कहीं है। सुष्मिता ने लिखा-‘आखिरकार 47!!! एक नंबर जो निरंतर 13 वर्षों से मेरा पीछा कर रहा है!!! बहुत जल्द शानदार साल आने वाला है…मैं इस बारे में काफी वक्त से जानती हूं…और फाइनली इसके आने की अनाउंसमेंट करते हुए बहुत एक्साइटेड हूं!!! आई लव यू दोस्तों!!!

अदाकारा का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स सुष्मिता के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री को बर्थडे विश कर रहे हैं, साथ ही उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं। एक्ट्रेस की निजी जिंदगी की बात करें तो वह दो एडॉप्टेड बेटियों-रिनी और अलीशा की सिंगल मदर हैं। एक्ट्रेस ने शादी नहीं की है। काम काज की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही गौरी सावंत की बायोपिक ताली में दिखाई देंगी।

Related News