Haridwar News: रायवाला रेल पुल पर कार्य के कारण हरिद्वार देहरादून के बीच कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित

img

हरिद्वार। हरिद्वार देहरादून के बीच 7 अक्टूबर को कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इस दिन रायवाला के निकट रेलपुल पर काम होना है। इसको लेकर रेलवे ने मेगा ब्लॉक लिया है। इस ब्लॉक की वजह से हरिद्वार-ऋषिकेश और देहरादून से चलने और आने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। इनमें चार गाड़ियां निरस्त रहेंगी। इसके साथ ही तीन गाड़ियां शार्ट टर्मिनेट की जाएंगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि सात अक्तुबर को गाड़ी संख्या 04374 देहरादून-सहारनपुर, गाड़ी संख्या-04373 सहारनपुर-देहरादून, गाड़ी संख्या-04362 ऋषिकेश-हरिद्वार और हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या-04363 का संचालन नहीं किया जाएगा। यह ट्रेनें निरस्त की गई हैं। इसके अलावा अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस गाड़ी संख्या-14632 हरिद्वार तक ही आएगी। जम्मूतवी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस गाड़ी संख्या-14606 का संचालन भी हरिद्वार तक ही किया जाएगा। यह गाड़ी हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच 7 अक्तूबर को नहीं चलेगी। बाढ़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस गाड़ी संख्या-14888 का संचालन भी हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच नहीं होगा। यह गाड़ी भी हरिद्वार ही टर्मिनेट कर दी जाएगी।

इन गाड़ियों के अलावा देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या-14631 का संचालन 7 अक्तुबर को हरिद्वार से किया जाएगा। गाड़ी संख्या 14605 योग नगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस का संचालन भी हरिद्वार से किया होगा। इसी तरह नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या-12017 नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 60 मिनट की देरी से चलेगी। इसके अलावा सूबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस गाड़ी संख्या-14113 गाड़ी का संचालन 6 अक्तूबर को सूबेदार गंज रेलवे स्टेशन से तीन घंटे की देरी से किया जाएगा।
 

Related News