मेरठ।। मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार सेक्टर 4 में हाईस्कूल की स्टूडेंट हर्षिता चौधरी ने पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने छात्रा के लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अवैध असलहे को जब्त कर लिया।
जागृति विहार सेक्टर 4 के रहने वाली ट्रांसपोर्टर प्रदीप चौधरी की बेटी हर्षिता चौधरी कैंट स्थित दीवान पब्लिक स्कूल में हाई स्कूल की छात्रा थी। बताया जाता है कि उसकी परीक्षा शुरू होने वाली थी। छात्रा कई दिन से तनाव में चल रही थी। गुरुवार को हर्शिता ने घर में रखी अवैध बंदूक से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
सूचना पर पुलिस अधिकारी मेडिकल अखिलेश गौड़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अवैध पिस्टल बरामद कर ली।
जिले के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि छात्रा ने अवैध पिस्टल से गोली मारकर जान दी है। बंदूक हर्षिता चौधरी के पास होने कहां से आई, इसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि छात्रा ने पढ़ाई से तनाव के कारण सुसाइड कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।