img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बड़ी पहल की है। पूर्व मध्य रेल ने पटना और दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल तक कुल चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है। इनमें से दो स्पेशल ट्रेनें पटना–आनंद विहार रूट पर चलेंगी, जिनका ठहराव बक्सर स्टेशन पर भी होगा। इससे बक्सर और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को दिल्ली तक आसान और सीधी कनेक्टिविटी उपलब्ध हो सकेगी।

इनमें शामिल गाड़ी संख्या 02395 और 02396 महत्वपूर्ण स्पेशल ट्रेनें हैं।
गाड़ी संख्या 02395 पटना से 11 और 13 दिसंबर को चलाई जाएगी। यह ट्रेन रात 10:00 बजे बक्सर पहुंचेगी।
वहीं 02396, जो आनंद विहार से पटना लौटेगी, 12 और 14 दिसंबर को शाम 7:00 बजे दिल्ली से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11:48 बजे बक्सर पहुंचेगी।

इसके अलावा गाड़ी संख्या 02309 भी पटना से आनंद विहार के लिए 10, 12 और 14 दिसंबर को रात 8:30 बजे पटना से खुलेगी और उसी दिन 10:00 बजे बक्सर पहुंचेगी।
वापसी में 02310 आनंद विहार से 11, 13 और 15 दिसंबर को शाम 7:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:48 बजे बक्सर पहुंचेगी।

इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन और स्थानीय स्टेशनों पर ठहराव से यहां के निवासियों को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तक यात्रा करने में बहुत सुविधा होगी। बढ़ती यात्री मांग को देखते हुए रेलवे का यह कदम बेहद राहत देने वाला है।