नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन (India Alliance) की समन्वय समिति की बैठक बुधवार को होगी। मीटिंग में कमेटी के सभी मेंबर शामिल होंगे। मीटिंग शाम 4 बजे होगी। इस बैठक में आगे की रणनीति, सीटों के तालमेल, चुनाव अभियान कार्यक्रम और जनसभाओं पर चर्चा होने की संभावना है। इस बैठक में शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच गए हैं। दिल्ली रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। अपनी राय को बैठक में रखेंगे।
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार के नई दिल्ली स्थित आवास पर यह बैठक होगी। इसकी अध्यक्षता भी शरद पवार ही करेंगे। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह डेंगू से पीड़ित होने की वजह से आइएनडीआइए की बैठक में शामिल नहीं होंगे। उनकी जगह जल संसाधन मंत्री संजय झा बैठक में शामिल होंगे। इसमें सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के नाम तय करने जैसे मुद्दों पर बात हो सकती है। कमेटी मेंबर्स ने एजेंडा तैयार किया है, जिसे मीटिंग में अंतिम रूप दिया जाएगा।
मीटिंग (India Alliance Meeting Today) में संयुक्त रैलियों, साझा प्रचार व सोशल मीडिया स्ट्रेटेजी पर फैसला होना है। वहीं, I.N.D.I.A के समन्वय समिति की बैठक (India Alliance Meeting Today) को लेकर भाजपा ने निशाना साधा है। सुशील मोदी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, इस बैठक में कोई बड़ा नेता नहीं है। हालात यह है कि उनकी बैठक से कोई ना कोई नाराज होकर ही बाहर निकलता है।
बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि इनके पास कोई चेहरा नहीं है हर पार्टी अपने नेता को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बता रही है। जिस तरह से इनके गठबंधन के लोग सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं क्या कोऑर्डिनेशन कमिटी या इंडिया alliance की तरफ से कोई रेजोल्यूशन पास होगा कि सनातन धर्म का यह अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।वहीं बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि समन्वय समिति की बैठक (India Alliance Meeting Today) में भी कुछ नहीं होगा। क्योंकि ये गठबंधन स्वार्थी, घोटालेबाजों और भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है। सिर्फ स्वार्थ सिद्धि को लेकर ये सभी एक मंच पर आए हैं और सीट शेयरिंग में सिर्फ सिर फुटौव्वल होगा।