भोपाल। मण्डल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन में वाणिज्य एवं परिचालन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा समन्वय से कार्य करते हुए व्यापारियों को रेलवे बोर्ड की विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही उन्हें रेलवे के जरिये अधिकाधिक माल का परिवहन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप बीते 10 महीनों में रेल मंडल ने 7.43 मिलियन टन माल का लदान किया गया है।
रेल मंडल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भोपाल मण्डल ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के 10 माह (अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 तक) में 7.43 मिलियन टन माल का लदान कर रुपये 882.39 करोड़ आय अर्जित की है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ कटारिया ने बताया कि भोपाल मण्डल रेल प्रशासन माल एवं पार्सल यातायात को रेलवे की तरफ आकर्षित करने के लिए इस सेवा से जुड़े ग्राहकों/व्यापारियों को शिकायत रहित सेवा प्रदान करने के प्रति कृत संकल्प है, साथ ही रेलवे के जरिये माल लदान को बढ़ाने के लिए सतत प्रयत्नशील है।