Indiarailinfo : Jogeshwari-Goregaon section के बीच ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेन सेवाएं होंगी प्रभावित

img

मुंबई। पश्चिम रेलवे के जोगेश्वरी एवं गोरेगांव के बीच ब्रिज संख्या 46 के री-गर्डरिंग कार्य के लिए अप और डाउन दोनों धीमी लाइनों के साथ-साथ अप और डाउन हार्बर लाइनों पर 12 घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। यह ब्लॉक 16 व 17 नवंबर, 2024 की मध्य रात्रि को 23:30 बजे से 11:30 बजे तक लिया जाएगा। इस ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ उपनगरीय ट्रेन सेवाएं और कुछ मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित होंगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ब्लॉक के दौरान, अप और डाउन धीमी लाइनों की सेवाओं को अंधेरी और गोरेगांव व बोरीवली के बीच अप और डाउन फास्ट लाइनों पर चलाया जाएगा। ये सेवाएं राम मंदिर पर प्लेटफॉर्म की अनुपलब्धता के कारण नहीं रुकेंगी। ब्लॉक अवधि के दौरान मध्य रेल से चलने वाली हार्बर लाइन की सभी सेवाएं केवल अंधेरी तक चलेंगी और रिवर्स हो जायेंगी।

चर्चगेट-गोरेगांव व बोरीवली की कुछ धीमी सेवाओं को अंधेरी से शॉर्ट टर्मिनेट एवं रिवर्स किया जाएगा। ब्लॉक के दौरान अप और डाउन मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें 10-20 मिनट की देरी से चलेंगी। उपनगरीय ट्रेनों के निरस्‍त होने और शॉर्ट टर्मिनेट होने का विवरण सभी उपनगरीय स्टेशनों पर उपलब्ध रहेगा।ब्लॉक के दौरान राम मंदिर पर अप और डाउन दिशा में कोई भी ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध है।
 

Related News