img

गुजरात कांग्रेस में अंतर्कलह, अहमदाबाद नगर पालिका के 11 पार्षदों ने भेजे इस्‍तीफे

img

अहमदाबाद। (Gujarat Congress) गुजरात में प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रतिपक्ष के नेता को लेकर दिखी कांग्रेस की एकता महानगर पालिका में विपक्ष के नेता को लेकर बिखर गई। करीब एक दर्जन पार्षद प्रदेश आलाकमान के फैसले के खिलाफ उसे अपने इस्तीफे भेज चुके हैं। गुजरात कांग्रेस में गुटबाजी कोई नई बात नहीं है, कई जगह कांग्रेस की हार भी इसी कारण हुई है। लंबी खींचतान के बाद प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी डॉ रघु शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस के सभी धडों में आपसी समझौता कराकर प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जगदीश ठाकोर तथा नेता विपक्ष के लिए सुख राम राठवा के नाम पर सहमति बनाई।

कांग्रेस नेताओं ने इनकी घोषणा के बाद कई मौकों पर एकता दिखाने का भी प्रयास किया लेकिन अहमदाबाद महानगर पालिका में नेता विपक्ष को लेकर 10 माह से फंसा पेंच एक बार फिर पार्टी को टूट की कगार पर ले आया है। पार्टी आलाकमान ने मनपा में नेता विपक्ष के लिए दाणीलीमडा से पार्षद शहजाद खान पठान का नाम आगे बढाया तो 5 महिलाओं समेत 11 पार्षदों ने पार्टी को अपने इस्तीफे भेज दिये।

इन 11 पार्षद ने भेजे इस्तीफे

महानगर पालिका में कांग्रेस पार्षद कमलाबेन चावडा, इकबाल शेख, राजश्री केसरी, हाजी मिर्जा, नीरव बक्षी, जमना वेगडा, माधुरी कलापी, कामिनी बेन झा, तस्लीम आलम तिरमिजी, जुल्फीखान पठाण, निकुलसिंह तोमर ने पार्टी को अपने इस्तीफे देकर अपना फैसला बदलने को कहा है।

Related News