img

Fake website of the prestigious Channi Raja Hotel : नैनीताल के प्रतिष्ठित चन्नी राजा होटल की बनी फर्जी वेबसाइट

img

नैनीताल। नैनीताल के कई प्रसिद्ध होटलों की लगातार फर्जी वेबसाइटें बनाई जा रही हैं। इस मामले में पुलिस एवं साइबर क्राइम के साथ ही गूगल पर भी लगातार की जा रही शिकायतें निष्प्रभावी साबित हो रही हैं।

इस संबंध में नगर के मॉल रोड स्थित प्रसिद्ध होटल चन्नी राजा के स्वामी रमनजीत सिंह ने बताया कि इस सप्ताहांत सैलानियों की भारी भीड़ के बीच उनके होटल के पैक होने के दौरान अनेक पर्यटक उनके होटल में ऑनलाइन बुकिंग करने का दावा करते हुए आये,जिन्हें फर्जी बुकिंग होने और कमरे उपलब्ध न होने की वजह से निराश होकर लौटना पड़ा। उन्होंने बताया कि उनके होटल की असली वेबसाइट चन्नीराजाडॉटकॉम के नाम से है,जबकि इस वर्ष जुलाई माह से उनके होटल की होटलचन्नीराजाडॉटकॉम,नैनीतालहोटलचन्नीराजाडॉटकॉम व दचन्नीराजाहोटलडॉटकॉम के नाम से एक के बाद एक कई फर्जी वेबसाइटें बनाई जा रही हैं।

यह वेबसाइटें स्पॉन्सर्ड यानी विज्ञापित भी होती हैं, इसलिये गूगल सर्च में उनके होटल के नाम पर उनकी असली वेबसाइट से भी ऊपर दिखती हैं। इन वेबसाइटों में दिये गये नंबर पर खुद को ‘पंकज जी महाराज’ बताने वाला व्यक्ति बात करता है और क्यूआर कोड के माध्यम से रुपये भी ले लेता है। एक वेबसाइट की शिकायत करने पर दूसरी वेबसाइट बना ली जाती है। बताया गया है कि इसी तरह की फर्जी वेबसाइटें नगर के लेक साइड इन सहित कई अन्य होटलों की और जनपद के प्रसिद्ध कैंची धाम के नाम से भी बनायी गयी हैं, जो कैंची धाम में दर्शन एवं कमरे बुक करने के नाम पर बनायी गयी हैं। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में गूगल से भी संपर्क किया जा रहा है।

 

Related News