Leopard found dead near Napri Railway Bridge : नैपरी रेल्वे पुल के पास मृत अवस्था में मिला तेंदुआ, जानिए

img

मुरैना। वन परिक्षेत्र अधिकारी हिना खान ने बताया कि कैलारस वन परिक्षेत्र अंतर्गत नैपरी पुराने रेल्वे पुल के पास मृत अवस्था में तेंदुआ मिला है। वन विभाग सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया है।

डीएफओ स्वरूप दीक्षित शर्मा ने बताया कि वन परिक्षेत्र अधिकारी हिना खान को सूचना मिली थी कि नेपरी पुराने रेल्वे पुल के पास तेंदुआ मृत अवस्था पडा है। इसके बाद बुधवार को मौके पर टीम पहुंची तो देखा कि खेत की मेड़ पर मृत अवस्था में तेंदुआ पड़ा था। वन परिक्षेत्र अधिकारी हिना खान ने बताया कि खेत की मेड पर तार फेंसिंग भी लगी है, जिससे ऐसा लगता है कि तेंदुआ की मौत तार फेंसिंग में फंसने के कारण हुई है। वहीं तेंदुआ के शिकार की संभावना को देखते हुए टीम ने उसका पोस्टमार्टम कराया।

वन परिक्षेत्र अधिकारी का कहना है कि तेंदुआ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण सामने आएगा। क्यों तेंदुए की गर्दन में तार का फंदा लगा हुआ था वही वन विभाग की टीम जांच में लगी हुई हैं।

Related News